बर्फीले तूफान में जवानों ने खेला वॉलीबॉल, वीडियो देख लोगों ने कहा- Indian army जिंदाबाद

 
बर्फीले तूफान में जवानों ने खेला वॉलीबॉल, वीडियो देख लोगों ने कहा- Indian army जिंदाबाद

इतिहास गवाह है कि भारत दुनिया भर में अपने साहस और संघर्ष के लिए जाना जाता है. इसी साहस और संघर्ष का जीता जागता उदाहरण Indian army हैं, हमारे सैनिक अपनी परवाह किए बगैर संपूर्ण भारतवासियों की रक्षा करते हैं. यही नहीं भारत भूमि की रक्षा के लिए वह अपने प्राण न्योछावर करने के लिए भी सदैव तैयार रहते हैं. हाल ही में भारतीय सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे खून जमा देने वाली ठंड में भी वॉलीबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. बर्फबारी के बीच सैनिकों का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि वायरल वीडियो में मैच बर्फबारी में खेला जा रहा है. वीडियो में दो टीमों में बंटे सैनिक वॉलीबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं और हर एक प्वाइंट पर एक-दूसरे के लिए ताली बजाकर जश्न भी मना रहे हैं. साथ ही दूसरी ओर देखें तो कपकपाती ठंड में भी हाथ को रगड़ते हुए ये जवान हमारी रक्षा के लिए भी डटे हुए हैं. बता दें कि इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया और साथ ही लिखा,‘द बेस्ट विंटर गेम’ हमारे जवान’.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/i/status/1481547264183406593
Indian army viral video

इस वीडियो में देखा गया कि भारतीय सेना के जवान बर्फबारी के बीच वॉलीबॉल खेल का लुफ़्त उठा रहे हैं. यही नहीं इस 19 सेकंड के वायरल वीडियो में जवानों को एक दूसरे का हौसला अफजाई करते हुए भी देखा जा सकता है. इंटरनेट पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. ज़ाहिर है ये वीडियो सोशल मीडिया पर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है.

आपको ये भी बता दें कि कुछ समय में ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और इस पर लोगों के कई अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स भी देखने को मिले. वहीं अभी तक इस वीडियो को लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. जहां एक यूजर ने वायरल वीडियो को देखकर इसे 'सर्वश्रेष्ठ शीतकालीन खेल' बताया, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने जवानों को सलाम किया और इसे सभी भारतीयों के लिए इसे प्रेरणादायक बताया. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर ने जवानों की तंदुरुस्ती की भी तारीफ की है.

Tags

Share this story