सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला महानिदेशक, 31 जुलाई को लेंगी पदभार

 
सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला महानिदेशक, 31 जुलाई को लेंगी पदभार

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को पहली बार महिला नेतृत्व मिलने जा रहा है। मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को RPF का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। वह 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा DG मनोज यादव का स्थान लेंगी।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृत आदेश के अनुसार, सोनाली मिश्रा 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर कार्यरत हैं।

RPF को पहली बार मिला महिला नेतृत्व

रेलवे सुरक्षा बल देशभर में रेलवे परिसंपत्तियों की रक्षा और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। सोनाली मिश्रा की यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इस बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी।

WhatsApp Group Join Now

सोनाली मिश्रा: एक अनुभवी और तेजतर्रार अधिकारी

  • जन्म: भोपाल

  • पद: IPS, 1993 बैच, मध्य प्रदेश कैडर

  • प्रमुख नियुक्तियां:

    • DIG, जबलपुर

    • IG, इंटेलिजेंस, MP पुलिस मुख्यालय

    • IG, BSF पंजाब फ्रंटियर

    • तैनाती: BSF मुख्यालय दिल्ली, कश्मीर घाटी, और खुफिया विभाग

उनका खुफिया विभाग में अनुभव, विशेष रूप से सीमा पार से ड्रग्स तस्करी और घुसपैठ से निपटने में मददगार रहा है। इससे उनके नेतृत्व में RPF को आतंरिक सुरक्षा के मामलों में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Tags

Share this story