पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मतलब भारत माता के खिलाफ बोलना: सुवेंदु अधिकारी

 
पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मतलब भारत माता के खिलाफ बोलना: सुवेंदु अधिकारी

बंगाल चुनाव (Bengal election) से पहले जहां एक तरफ बीजेपी लगातार ममता बनर्जी के गढ़ में घेराबंदी करने पर जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी पूरे जोर शोर से बीजेपी को मात देने की बात कह रही हैं. पूर्वी मिदनापुर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को अलविदा, हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि हम दंगा, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर भी नहीं चाहते हैं.

वहीं पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा 'आपको कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा. वह चुने हुए पीएम हैं. उनके खिलाफ बोलने का मतलब भारत माता और लोकतंत्र के खिलाफ बोलना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका ही लेना होगा'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1372852648093786119?s=20

बता दें कि पश्चिम बंगाल की लड़ाई तेज़ होती जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो बीजेपी का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी ने भी नंदीग्राम से ही ताल ठोक दी और चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वो ममता को हरा नहीं सके तो वो राजनीति छोड़ देंगे.

हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल एक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनी है. इसके अलावा उन्होंने ममता के राजनीतिक कौशल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी को अगर बिहार से चुनावी रणनीतिकार को नियुक्त करने की जरूरत पड़ रही है तो साफ़ है कि बीजेपी राज्य में बढ़त हासिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Assam: राहुल ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- राज्य लूट रहा है आपको प्यार से लड़ना चाहिए युद्ध

Tags

Share this story