निकाल लो ऊनी कपड़े! दिल्ली NCR में प्रदूषण के साथ कड़ाके की सर्दी करेगी अटैक, जानिए कब से होगी शुरू

 
निकाल लो ऊनी कपड़े! दिल्ली NCR में प्रदूषण के साथ कड़ाके की सर्दी करेगी अटैक, जानिए कब से होगी शुरू

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के समय छाई धुंध लोगों की सेहत पर असर डाल रही है, जिसके कारण लोगों ने टहलना काफी कम कर दिया है. वहीं आज यानि सोमवार को दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई हैं. वहीं इस बार दिल्ली वालों को प्रदूषण के साथ कड़ाके वाली सर्दी भी इस महीने से ही झेलनी पड़ेगी जिसकी शुरुआत इस हफ्ते से हो सकती है.

नोएड का एक्यूआई सबसे आगे

दरअसल, दिल्ली की हवा खराब होने की वजह से एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई आज 309 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया है. जबकि नोएडा का एक्यूआई 344 (बहुत खराब) श्रेणी में और गुरुग्राम का एक्यूआई 290 (खराब) श्रेणी में आ गया है.

WhatsApp Group Join Now

नवंबर के महीने में शुरू हो जाएगी सर्दी

हर बार की तरह इस बार दिसबंर के महीने में नहीं बल्कि नवंबर के महीने में ही सर्दी जबरदस्त सर्दी शुरू हो जाएगी. सर्दी को लेकर पर्यावरण वैज्ञानिक सचिन पवार का कहना है कि आज रात से हवा की गति में कमी आएगी और मंगलवार तक हवा धीरे-धीरे कर के रूक जाएगी. इससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने से ठंड तेजी के साथ बढ़ेगी.

फिर वह आगे कहते हैं कि दिल्ली में जो धुंध दिसंबर से दिखती थी, वो इस बार लोगों को नवंबर के दूसरे हफ्ते से देखने को मिलने वाली है. साथ ही लोगों को इस बार भारी प्रदूषण और धुंध के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ेगा, इससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट

Tags

Share this story