तेलंगाना सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत वृद्धि का लिया फैसला, साथ ही बढ़ाई सेवनिर्वित उम्र, जानें

 
तेलंगाना सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत वृद्धि का लिया फैसला, साथ ही बढ़ाई सेवनिर्वित उम्र, जानें

तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने होली से पहले 9 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर बड़ा तोहफ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से होगी. इतना ही नहीं तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को भी बढ़ाकर 58 से 61 साल करने का बड़ा फैसला किया है. सोमवार को इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने विधानसभा में घोषणा की.

बतादें, यह फैसला मई 2018 में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सी आर बिस्वाल की अध्यक्षता में बनाए आयोग के सुझावों के आधार पर लिया गया है. इससे पहले तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी साल 2014 में हुई थी, जब यह नया राज्य बना था. उस समय सरकार ने कर्मचारियों के लिए 43 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी की थी.

WhatsApp Group Join Now

सीएम केसीआर ने यह माना कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ी और वेतन वृद्धि करने में देरी हुई, साथ ही उन्होंने कहा 'यह वेतन वृद्धि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगी चाहे वह दिहाड़ी मजदूर ही क्यों न हो'

इसके अलावा रिटायरमेंट पर मिलने वाले ग्रैच्युटी की रकम को भी बढ़ाकर 12 लाख से 16 लाख कर दिया गया है, उन्होंने कहा दिसंबर 2018 में हुए चुनावों के दौरान किए उनके वादे के मुताबिक अब राज्य में रिटायरमेंट की उम्र को 58 से बढ़ाकर 61 किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में महिलाएं बनेंगी नेचर गाइड: सीएम तीरथ ने की घोषणा

Tags

Share this story