हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, नहीं होगा तेहरवीं संस्कार

 
हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, नहीं होगा तेहरवीं संस्कार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अंत्येष्टि के बाद उनके बेटे अखिलेश और परिवार के लोगों ने शुद्धी संस्कार करने के बाद अब अस्तियों को हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं नेता जी की तेहरवीं संस्कार का कार्यक्रम भी नहीं किया जाएगा, बल्कि हवन करने के बाद श्रद्धांजलि सभा महोत्सव पंडाल में रखी जाएगी.

परिवार से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम अखिलेश और परिवार के सदस्यों ने अंत्येष्टि स्थल से अस्थियों को चुनकर एक कलश में एकत्र करके सुरक्षित स्थान पर रख लिया है. अंत्येष्टि वाली इस जगह को समतल कराया गया है. अब वहां पर बाद में उनका समाधि स्थल बनाया जाएगा. इसके अलावा सैफई गांव में नेताजी की बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएंगी.

WhatsApp Group Join Now

सोमवार को हुआ था नेता जी का निधन

आपको बता दें कि सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था जिसके बाद पार्थिव शरीर पैतृक गांव सैफई लाया गया था. फिर मंगलवार के दिन सैफई गांव में परिवारिक भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी. इसके बाद बुधवार की सुबह अंत्येष्टि स्थल जाकर अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं और अब विसर्जन की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 50,000 के ईनामी को गिरफ्तार करने गई मुरादाबाद पुलिस पर फायरिंग, पांच जवान घायल

Tags

Share this story