NDTV की खरीददारी पर चैनल के संस्थापकों का आया बड़ा बयान,कहा-उन्हें कोई जानकारी नहीं,यहां जानिए इनसाइड स्टोरी

 
NDTV की खरीददारी पर चैनल के संस्थापकों का आया बड़ा बयान,कहा-उन्हें कोई जानकारी नहीं,यहां जानिए इनसाइड स्टोरी

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। मंगलवार शाम को अडाणी ग्रुप ने इसका ऐलान किया। AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए यह इनडायरेक्ट स्टेक लिया जाएगा। AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की ही सब्सिडियरी है।हालांकि, सिक्‍योरिटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड (SEBI) को भेजे नोटिस में एनडी़टीवी ने कहा कि अधिग्रहण की जानकारी उसे नहीं दी गई। एनडी़टीवी ने दावा क‍िया कि उसके संस्‍थापकों- प्रणय रॉय और राधिका रॉय (Prannoy Roy and Radhika Roy) से इस बारे में ना तो कोई बातचीत हुई, ना ही उनसे सहमति ली गई। आपको बता दें कि रॉय दंपती के पास एनडी़टीवी में 32.26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

NDTV ने किया इंकार

अडाणी ग्रुप ने शाम को करीब 6 बजकर 10 मिनट पर NDTV में स्टेक लेने का ऐलान किया। इसके करीब दो घंटे बाद NDTV की CEO ने इंटरनल मेल जारी करके कहा कि अडाणी की तरफ से मीडिया ग्रुप में स्टेक लेने की खबर चौंकाने वाली है। इस बारे में हमें न कोई जानकारी दी गई और न ही कोई बातचीत की गई है। ग्रुप की CEO ने इस मामले में रेगुलेटरी और कानूनी कदम उठाने की बात भी कही है।एनडीटीवी ने एक बयान में कहा कि 'वे व्यक्तिगत रूप से और अपनी कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से NDTV की कुल चुकता शेयर पूंजी का 61.45 प्रतिशत रखना जारी रखते हैं।'

WhatsApp Group Join Now

अडाणी ग्रुप करेगा ओपन ऑफर की पेशकश

अडाणी ग्रुप NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए भी 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ रुपए के ओपन ऑफर की पेशकश करेगा। AMNL के CEO संजय पुगलिया ने कहा, 'यह अधिग्रहण मील का पत्थर है। AMNL इन्फॉर्मेशन और नॉलेज के साथ भारतीय नागरिकों, उपभोक्ताओं और भारत में रुचि रखने वालों को सशक्त बनाना चाहता है। NDTV हमारे विजन को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म है।'

अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी को कैसे खरीदा?

अडाणी एंटरप्राइजेज लि. की सब्सिडियरी AMG मीडिया नेटवर्क्‍स ने मंगलवार को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को खरीद लिया। VCPL ने 2009 और 2010 में NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. को 403.85 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। RRPR होल्डिंग का मालिकाना हक रॉय दंपती के पास था। इस ब्‍याज-मुक्‍त कर्ज के बदले RRPR ने VCPL को वॉरंट जारी किए। इन वॉरंट्स के जरिए VCPL, RRPR में 99.9 प्रतिशत हिस्‍सेदारी ले सकती थी। VCPL को खरीदने के बाद अडानी ग्रुप ने इन्‍हीं वॉरंट्स का इस्‍तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें: Gratuity- नये नियम से कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, मिलेंगे 75 हजार!

Tags

Share this story