हैदराबाद में लगा Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका, दो डोज लेेने पर देने होंगे इतने रुपये

 
हैदराबाद में लगा Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका, दो डोज लेेने पर देने होंगे इतने रुपये

देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है वहीं रूस की Sputnik V वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हैदराबाद के डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं में Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया है. साथ ही टीके के दाम भी निर्धारित कर दिए गए हैं. Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के लिए लोगों को 995.40 रुपये देने होंगे. फिर दूसरा टीका लगवाने पर ही इतने रुपये देने होंगे. यानि कि Sputnik V वैक्सीन के दो डोज लेने पर लगभग 2,000 रुपये लोगों को खर्च करने होंगे.

वहीं Sputnik वैक्सीन को लेकर डॉ. रेड्डीज लैब का कहना है कि यह वैक्सीन की आयातित डोज़ की कीमत वर्तमान में 948 रुपये+5% जीएसटी प्रति डोज़ है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकल सप्लाई शुरू होने पर Sputnik V वैक्सीन की कीमत कम होने की संभावना है.

https://twitter.com/ANI/status/1393105543502336001

आपको बता दें कि भारत में अब तक Sputnik V वैक्सीन की 1.5 लाख डोज आ चुकी हैं. रूस में बनी Sputnik V वैक्सीन के दो डोज लगवाने के लिए लोगों को लगभग दो हजार खर्च करने होंगे. वहीं भारत में बनी वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड के दो डोज लगवाने के लिए लोगों को 500 रुपये देने पड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में मिले 3.62 लाख से अधिक नए केस, 3.52 लाख हुए ठीक

Tags

Share this story