राजस्थान: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ाई घंटे तक फटते रहे सिलेंडर; कई दूर किलोमीटर तक उड़े चिथड़े

 
राजस्थान: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ाई घंटे तक फटते रहे सिलेंडर; कई दूर किलोमीटर तक उड़े चिथड़े

भीलवाड़ा जिले के हनुमाननगर थाना इलाके में मंगलवार रात को गैस सिलेंडरों (Gas cylinders) से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इससे उसमें भरे सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट (Blast) होने शुरू हो गए. गैस सिलेंडरों में विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आसपास का इलाका थर्रा गया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और वहां दशहत का माहौल हो गया.

दरसल भीलवाड़ा से गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर के टीकड़ गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हाईवे पर चल रहा ट्रक पलट गया. ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे. ट्रक पलटते ही आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे. एक के बाद एक करीब ढाई घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे. इस हादसे के करीब 15 घंटे बाद भी NH-52 बंद है. बुधवार सुबह कोटा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को पहले ही रोक दिया गया. इन्हें डायवर्ट कर जहाजपुर होते हुए बसोली मोड़ से निकाला गया.

WhatsApp Group Join Now

वही जानकारी मिलने के बाद से ही बुधवार सुबह मौके पर पुलिस बल तैनात रहा. गैस कंपनी के कर्मचारियों को भी बुलाया गया. इसके बाद आसपास के क्षेत्रों से सिलेंडरों के टुकड़े इकट्‌ठे करने का काम किया जा रहा है. वहीं, घायल ट्रक ड्राइवर और खलासी का देवली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है सिलेंडरों से भरा ट्रक नसीराबाद से कोटा के भवानीमंडी की तरफ जा रहा था.

कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं लपटें

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना स्थल से टिकड़ गांव महज 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. वहीं, सिलेंडरों में हो रहे धमाके भी दूर-दूर तक सुनाई दे रहे थे. पुलिस ने तत्काल देवली और कोटा दोनों तरफ का यातायात रोक कर लोगों को वहां से हटा दिया, क्योंकि आग लगने से गैस सिलेंडर में लगातार हो रहे विस्फोटों से उसके टुकड़े दूर-दूर तक गिर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे के बाद आग इतनी भीषण थी कि लपटें 5-7 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं. हनुमान नगर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन सिलेंडरों में विस्फोट और आग विकराल होने से कोई भी ट्रक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में होली खेलने पर हुई मनाही, जारी हुई कोरोना गाइडलाइंस

Tags

Share this story