comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: बिहार में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, जानें UP में कैसे रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update: बिहार में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, जानें UP में कैसे रहेगा मौसम का मिजाज

Published Date:

Weather Update: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस बार बिहार में मध्यम से कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में मानसून के महीने में महज 486.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य से लगभग 38 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य के उत्तरी इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार बने हुए है.

वज्रपात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. जिसको लेकर लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है. लोगों से अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस बार वज्रपात के कारण कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में वज्रपात की आशंका बनी हुई है।

कई इलाकों में हुई अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर से होते हुए अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की तरफ पहुंच रही है. जिसके कारण दक्षिण बिहार के हिस्सों के मुकाबले सीमांचल के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. शनिवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को भी कई इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. जिसमें से नौहट्टा में 65.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सौर बाजार में 62. 4 मिमी बारिश, मधवानपुर में 57.2 मिमी बारिश,रिकॉर्ड की गई। पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

UP में बारिश की गतिविधियों में अभी कमी होती नहीं दिख रही है। मौसम केंद्र लखनऊ ने एक बार फिर से कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस के नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में गरज-चमक के साथ छींटें पड़ सकती हैं।

वहीं लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के जिलों में भी गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ राज्य में गंगा, यमुना, चंबल सहित दूसरी नदियों में बाढ़ का पानी आने से आस-पास के गांव में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में है।

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...