{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Delhi MCD Elections: मतदान होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हुई मारपीट, सदन स्थगित

 

Delhi MCD Elections: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आज यानि 6 जनवरी 2023 को मतदान होना है लेकिन चुनाव शुरू होने से पहले ही AAP और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात यहीं तक रही दोनों पार्षदों के बीच खूब मारपीट भी हुई है, साथ ही सदन में कुर्सियां भी चलती हुई नजर आईं. जिसके चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब आगे की कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी. हालांकि अगर यही स्थिति जारी रही तो कल भी सदन की बैठक बुलाई जा सकती है. 

https://twitter.com/AHindinews/status/1611273700556562434

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेयर चुनाव से पहले नारेबाजी भाजपा और AAP पार्षद नारेबाजी होती है. फिर दोनों के बीच बहस होने के बाद सभी आपस में बुरी तरह से भिड़ जाते हैं. इस दौरान कई पार्षद हाथ में पेपर लिए हुए भी नजर आ रहे हैं, हालांकि तभी कुछ लोग मामला शांत कराते हैं लेकिन वह फिर गरमा-गरमी में एक दूसरे पर मारपीट करने के लिए टूट पड़ते हैं.

देखिए भाजपा और AAP पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1611269238630809601

वहीं सदन स्थगित होने के बाद ये सांसदों और पार्षदों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. BJP सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि 'आम आदमी पार्टी अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है. जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है, ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है'.

आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि 'आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है'.

https://twitter.com/AHindinews/status/1611256581576089600

आज भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली: AAP पार्षद

इसके बाद AAP पार्षद प्रवीण कुमार का कहना है कि 'आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था. जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया, उन्होंने (भाजपा) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका'.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के ट्विटर का ब्लू टिक हटा, जानिए अब किस रंग का हुआ और इसके पीछे का कारण