Third Wave: क्या टल गई कोरोना की तीसरी लहर? जानिए इस पर एम्स के निदेशक ने क्या कहा

 
Third Wave: क्या टल गई कोरोना की तीसरी लहर? जानिए इस पर एम्स के निदेशक ने क्या कहा

Third Wave: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया है जिसको लेकर सभी देश इससे लड़ने और बचने की पूरी कोशिश में लगे हैं. वहीं भारत में दूसरी लहर का कहर तो समाप्त हो गया है लेकिन तीसरा लहर का डर लोगों के मन में अभी भी चल रहा है.

वैज्ञनिकों ने अगस्त के महीने से कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत दिए थे. लेकिन अब तक कोरोना के मामलों में कमी देखे जाने से लोगों को लग रहा है कि तीसरी लहर फिलहाल के लिए टल गई है. आइए जानते हैं कि इस पर एम्स के निदेशक का क्या कहना है...

एक स्थापना दिवस के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा है कि 'भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर भले ही न दिखे लेकिन यह काफी हद तक लोगों पर निर्भर है. मुझे नहीं लगता कि हम तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी'.

WhatsApp Group Join Now

अगले दो से तीन महीनों में उपलब्ध होगा टीका

इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है, बच्चों को टीका नहीं किया जा रहा है और इसलिए यदि कोई नई लहर है तो यह उन लोगों को प्रभावित करेगी जो अधिक संवेदनशील हैं. बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे'. हालांकि गुलेरिया ने विश्वास जताते हुए कहा है कि अगले एक या दो महीने में बच्चों के लिए भी कोविड का टीका उपलब्ध हो जाएगा.

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें कि बेंगलुरु में अगस्त के पहले दस दिनों में लगभग 543 बच्चों ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जिससे माता-पिता के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. वहीं आज कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. आज पिछले 154 दिनों के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 25,166 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचलवासियों को मिलेगी मॉनसून से निजात, जानें आज मौसम का हाल

Tags

Share this story