हम 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक बना सकते है चार पाकिस्तान, फिर ये 70 प्रतिशत लोग कहां जाएंगे?: शेख आलम

 
हम 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक बना सकते है चार पाकिस्तान, फिर ये 70 प्रतिशत लोग कहां जाएंगे?: शेख आलम

पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) को लेकर प्रचार जोरो पर है. वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं के बयान तीखे और विवादित भी होते जारहे है. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने एक भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि भारत के 30 फीसदी भी मुसलमान अगर साथ आ जाएं तो चार-चार पाकिस्तान बन जाएगा.

हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाए तो बना सकते है चार पाकिस्तान: शेख आलम

टीएमसी नेता शेख आलम (Sheikh Alam) ने कहा, 'वो लोग जो घटना यहां करके गए है, अगर हम चाहते तो अपने लड़कों को हुकुम देते और वो लोग साफ हो जाते. उनकी लाठी के साथ काट कर फेंक देते, लेकिन हमने नहीं किया. क्योंकि हम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ऊपर विश्वास करते हैं और उनके विश्वासपात्र हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारत में हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाते है तो हम 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं. फिर कहां जाएंगे ये 70 प्रतिशत लोग?'

WhatsApp Group Join Now

भाजपा ने ममता बनर्जी को घेरा

https://twitter.com/amitmalviya/status/1374972654063546368?s=20

भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने शेख आलम का वीडियो शेयर कर ममता बनर्जी को घेरा और लिखा कि टीएमसी नेता शेख आलम ने बीरभूम के बासापाड़ा, नानूर में भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 फीसदी मुस्लिम एक साथ आते हैं, तो चार पाकिस्तान बन सकते हैं. आलम ममता बनर्जी के विश्वासपात्र हैं. ममता जी क्या इसका समर्थन करती है? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं? 

शेख आलम ने मांगी माफी

https://twitter.com/ANI/status/1375094461856763908?s=20

हालांकि बयान पर बवाल मचने के बाद टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा कि अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिख शुभकामनाओं सहित दे डाली नसीहत 

Tags

Share this story