आज राजस्थान के मानगढ़ में आदिवासियों के लिए पीएम मोदी की बड़ी सभा, जानिए इस दौरे के सियासी मायने

 
आज राजस्थान के मानगढ़ में आदिवासियों के लिए पीएम मोदी की बड़ी सभा, जानिए इस दौरे के सियासी मायने

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़  पर्वत धाम का दौरा करेंगे।  केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से मानगढ़ धाम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धूणी वंदना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होकर पीएम मोदी आदिवासी समुदाय  को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर सकते हैं।

क्यों खास है दौरा

पीएम मोदी का मानगढ़ धाम का दौरा इसलिए खास है क्योंकि यहां से वह एक साथ तीन राज्यों- राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। मानगढ़ धाम वह क्षेत्र हैं जिसके आसपास गुजरात और मध्य प्रदेश की मिलाकर 99 विधानसभा सीटों पर आदिवासी समुदाय का प्रभाव माना जाता है। तीनों राज्यों की करीब 40 लोकसभा सीटों पर भी आदिवासी समुदाय का असर माना जाता है। आने वाले समय में चुनाव है तो आदिवासी समुदाय को साधने की कोशिश है।

WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे के सियासी मायने

पीएम मोदी की रैली में राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गुजरात के दाहोद, महीसागर और मध्य प्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिलों के आदिवासी पहुंचेंगे. बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम के मानगढ़ दौरे से आदिवासी सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और अगले वर्ष राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव होंगे।  .

ये भी पढ़ें- Weather Updates: आने वाले दिन पड़ सकते हैं भारी, बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें इन राज्यों में आने वाले 5 दिन कैसे रहेगा मौसम

Tags

Share this story