Aaj Ka Mausam: सर्दियों का मौसम अब लोगों पर सितम बरसा रहा है। उत्तर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में तापमान का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। आलम यह है कि कई इलाकों में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही शीतलहर चल रही है। इससे प्रभावित इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज से 11 दिसंबर के बीच गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकता है। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई इलाकों में हल्की से भारी के आसार हैं।
दरअसल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के पिछले कई दिनों लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान व इससे सटे इलाकों से आगे बढ़ने की संभावना के बीच अगले तीन-चार दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को मामूली सुधार के साथ एयर क्वालिटी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कश्मीर में बर्फबारी के बीच माइनस में पहुंचा पारा
कश्मीर में बर्फबारी के बीच पारा जीरो से नीचे माइनस में जा चुका है. पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ चुकी है. राजस्थान के सीकर, फतेहपुर शेखावाटी और माउंट आबू में ठंड बढ़ी है. शेखावाटी इलाके में रात का पारा लुढ़ककर 2 डिग्री पहुंच चुका है. आगे भी यहां फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।
उत्तरप्रदेश में मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में इन दिनों में तेज हवाओं का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं ने वेस्ट यूपी के जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के इस हिस्से में आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाए रहने की भी आशंका जाहिर की गई है। बुधवार को भी यूपी के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवा महसूस की गई।
आज यहां भारी बारिश
IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिणपश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ आगे बढ़ा जो चेन्नई के पूर्व दक्षिणपूर्वी में करीब 480 Km और करियाकल से 390 Km दूर है. चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलगअलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके पश्चिमउत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम