कल दिल्ली में PM मोदी 90वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे संबोधित, जानिए हर साल क्यों होती है ये बैठक

 
कल दिल्ली में PM मोदी 90वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे संबोधित, जानिए हर साल क्यों होती है ये बैठक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे. जिसमें इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. इस बैठक में साल भर के कामकाज की समीक्षा की जाती है. साथ ही भ्रष्टाचार से लेकर अपराध तक सबकी जानकारी लेकर कई अहम फैसले भी लिए जाते हैं.

कल होने वाली इस बैठक की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है, जिसमें कहा गया है कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है. पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी. भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नई दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1581962566666194945

पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है. इस महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी उपस्थित रहेंगे.

बताते चलें कि महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और हर साल इसकी एक बार बैठक होती है, जिसमें कई सारे अहम और जरूरी फैसले लिए जाते हैं. इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं. बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किसानों को दिया 16,000 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, विपक्ष पर साधा निशाना! जानिए क्या कहा

Tags

Share this story