{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कल का मौसम: IMD ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

 

Weather News: दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद अब मौसम हो गया है. इन दिनों तेज धूप निकलने से लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. वहीं इन राज्यों में आज और कल बारिश नहीं होगी. लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान कुछ राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.

आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ, छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण और अगले 2 दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक 20 और 21 तारीख को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. हालांकि उसके बाद बारिसश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है. 20 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अलग-थलग बहुत भारी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

आपको बता दें कि आईएमडी का कहना है कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और इससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा तट तक पहुंचने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 23 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम