कल का मौसम: आज दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से मॉनसून हुआ वापस, देखें लिस्ट

 
कल का मौसम: आज दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से मॉनसून हुआ वापस, देखें लिस्ट

Weather News: मॉनसून के दस्तक के बाद से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई जबकि दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तक तोड़ दिया. जिससे लोग काफी परेशान तक रहे. लेकिन अब मॉनसून की वापसी होने की खबर ने लोगों को कुछ राहत दी है. हालांकि नवरात्र के शुरू हो जाने से बारिश का मौसम खत्म हो जाता है. क्योंकि अब धीरे-धीरे दिन छोटे होते जाएंगे और रात बड़ी होती जाती है.

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि आज यानि 08 अक्टूबर कोदक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, पूरे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से वापस आ गया है. अब इन राज्यों में बारिश होने की उम्मीद काफी कम है.

WhatsApp Group Join Now

09 अक्टूबर: कल का मौसम कैसा होगा

आईएमडी के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट गरज (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे) और भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग गरज (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे) और भारी गिरावट होने के आसार हैं.

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके और अधिक चिह्नित होने के आसार हैं और अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट की तरफ बढ़ने की उम्मीद है.

नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, भोग एवं इस मंत्र का उच्चारण

https://youtu.be/OnawNsrx0NE

ये भी पढ़ें: पीड़ितों को सात दिनों में नहीं मिला न्याय तो पीएम आवास का करेंगे घेराव: चन्द्र शेखर

Tags

Share this story