कल का मौसम: अगले 2 दिनों में दिल्ली और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में मॉनसून की होगी वापसी

 
कल का मौसम: अगले 2 दिनों में दिल्ली और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में मॉनसून की होगी वापसी

Weather News: मॉनसून की वापसी का समय अब आ गया है लेकिन कई राज्यों में अभी भी जबरदस्त बारिश हो रही है. हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं मगर शाम होते-होते यानि रात तक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल जा रहा है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कई राज्यों में बारिश नहीं होगी.

आईएमडी (IMD) ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 2 के दौरान गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

08 अक्टूबर: कल का मौसम कैसा होगा

आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के काफी आसार हैं. इसके और अधिक चिह्नित होने और अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में और 10 और 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.

वहीं आईएमडी का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित है और औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. उत्तर की ओर हल्की हलचल के साथ अगले 4-5 दिनों तक इसके बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 89 साल का हुआ इंडियन एयरफोर्स, तेजस और राफेल के जरिए चीन-पाक को दिया जाएगा कड़ा संदेश

Tags

Share this story