लखीमपुर हिंसा को लेकर देश के दो बड़े पत्रकार आपस में भिड़े, एक दूसरे को बताया एजेंडाबाज

 
लखीमपुर हिंसा को लेकर देश के दो बड़े पत्रकार आपस में भिड़े, एक दूसरे को बताया एजेंडाबाज

लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर जहां विपक्षी दल और किसानों का संगठन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोग इसे विपक्ष की साजिश बता रहे हैं।

पूरा देश इस मामले पर नजर गड़ाए बैठा है कि आखिर मसला है क्या? तभी मीडिया जगत में भी इस मामले को लेकर जोरदार बहस देखने को मिल रही है। न्यूज एंकर अमिश देवगन और अभिसार शर्मा ने ट्विटर पर एक दूसरे को एजेंडाबाज बताया। दरअसल न्यूज 18 के पत्रकार अमिश देवगन ने एक फोटो शेयर कर लिखा कि,"आतंकवादी भिंडरावाले के T-shirt कौन किसान डालता है ? सच सामने आना चाहिये"

https://twitter.com/AMISHDEVGAN/status/1445237254331400193?s=19

फिर देश के बारे पत्रकार अभिसार शर्मा ने मिस के ट्वीट कोरी ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर की। जो एक गाड़ी का वीडियो है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसी गाड़ी से लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचला गया है। अभिसार ने लिखा कि, "हिम्मत दिखाओ अमिश। ये वीडियो अपने चैनल पर दिखाओ। सिर्फ एक बार।"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/abhisar_sharma/status/1445241799535042562?s=19

जबाव में अमिश देवगन ने कहा कि, "इसमें हिम्मत की नहीं पत्रकारिता की धर्म की ज़रूरत है जो तुम्हारे एजेंडा में फ़िट नहीं है। हर वीडियो चल रहा है।"

अभिसार शर्मा भी जवाब देने से बाज नहीं आए उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा, "खैर तुमसे तो पत्रकारिता की भी बात नहीं की जा सकती। ये बताओ, आज से एक साल पहले तुमने चीख चीख कर कहा था के तब्लीग के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। वो प्रमाण तुमने पुलिस को दिए ? क्या तुम्हारे चैनल ने कोई follow up किया? सच ये है कब तुम एजेंडाबाज़ हो और सत्ता के। शर्म करो।"

https://youtu.be/MQrtE1cxScQ

ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi : भारत में क्रिकेट की शुरुआत बापू करवाएं थे, पढ़िए दिलचस्प कहानी

Tags

Share this story