अंडरवर्ल्ड डॉन ​​छोटा राजन हुआ कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती

 
अंडरवर्ल्ड डॉन ​​छोटा राजन हुआ कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकाल्जे उर्फ ​​छोटा राजन की कोविड ​​-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसे नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सोमवार को यहां एक सत्र अदालत को दी. गौरतलब है कि 61 साल का राजन साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

जेल में बैरक के सुरक्षाकर्मी क्वारंटीन

कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद छोटा राजन का कोरोना टेस्ट हुआ था. बृहस्पतिवार को छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी मिली. जब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई. छोटा राजन के संक्रमित होने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना जांच करवाने और होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच इन बड़े खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL, जानें

Tags

Share this story