बढ़ते तेल के दामों पर केंद्रीय वित्त मंत्री बोली : वो 'धर्म संकट' में फंस चुकी है

 

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष से लेकर आम आदमी तक सरकार पर हमलावर है. ऐसे वक्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में अपने बयान में कहा, कि दाम कब कम होगा, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता.

साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को लेकर वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि उन्हें 'धर्म-संकट' में डाल दिया है. बढ़े दामों को कम करने के लिए केंद्र और राज्यों को समन्वय बनाते हुए एक दूसरे से बातचीत करनी चाहिए.

आईआईएम-अहमदाबाद के विद्यार्थियों के साथ बृहस्पतिवार को परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र और राज्यों दोनों को ईंधन पर केंद्रीय और राज्य करों को कम करने के लिए बातचीत करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत के लिए उपकर या अन्य करों को कम करने पर विचार कर रहा है, सीतारमण ने कहा कि इस सवाल ने उन्हें 'धर्म-संकट' में डाल दिया है.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि यह तथ्य छिपा नहीं है कि इससे केंद्र को राजस्व मिलता है. राज्यों के साथ भी कुछ यही बात है. 'मैं इस बात से सहमत हूं कि उपभोक्ताओं पर बोझ को कम किया जाना चाहिए'

ये भी पढ़ें: भारत बंद का मिलाजुला दिखा असर, कहीं खुलीं दुकानें तो कुछ जगहों पर सुनसान रही सड़क

Tags

Share this story