AMIT SHAH IN MP: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की धरती पर आयोजित महाविजय उद्घोष जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया और कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में मंच से कमलनाथ से सवाल किए। शाह ने कहा, आपको जनता ने एक मौका दे दिया था। आपने क्या किया? इसका हिसाब तो दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने लूट-खसोट का काम किया। शाह ने मंच से पीएम मोदी की योजनाएं गिनाई।
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन…
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया। घर – घर मुफ्त राशन पहुंचाया, शौचालय बनवाए, गैस सिलेंडर पहुंचाए, गरीबों के लिए घर बनवाए। पीएम मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है।
आंचलकुंड दादा दरबार का दौरा हुआ रद्द
यहां आने से पहले शाह को आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर जाना था। लेट हो जाने की वजह से उनका वहां जाने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। मुख्यमंत्री दोपहर में शाह को रिसीव करने हर्रई पहुंच गए थे। लेकिन, शाह के मंदिर दौरे के रद्द हो जाने की सूचना मिलते ही CM भी सीधा छिंदवाड़ा आ गए।
ये भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन का खरीदा टिकट, आम आदमी की तरह सवार हुए! देखें PM Modi की सादगी का VIDEO