केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले-'दिल्ली के आसपास करोड़ों की सड़क बना रहे हैं इससे कम होगा प्रदूषण'

 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले-'दिल्ली के आसपास करोड़ों की सड़क बना रहे हैं इससे कम होगा प्रदूषण'

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है जिसे कम करने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज कई सारे सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'हम लोगों को इलेक्ट्रीक AC बसों में घुमाकर किराए में 20-30% तक की कमी कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा इनका प्रयोग बढ़े. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमने पराली से बायो CNG और LNG बनाया है जिससे ट्रैक्टर और बसें चल सकती हैं.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'पिछले 8 सालों में जितना सड़क निर्माण में काम हुआ, मैं दावे के साथ कह सकता हूं पिछले 65-66 साल में नहीं हुआ होगा. मुझे लगता है कि 2024 के अंत होने से पहले भारत का सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा'.

60,000 करोड़ की सड़क बनाने से प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली प्रदुषण पर कहा है कि 'हम दिल्ली के आसपास 60,000 करोड़ रुपए की सड़क बना रहे हैं जिससे ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी, मैं ग्रीन हाइड्रोजन की गाड़ी में घूमकर उसका प्रचार करता हूं. फिर वह कहते हैं कि पानीपत में इंडियन ऑयल ने बड़ी परियोजना बनाई है, वहां पराली से रोज़ 1 लाख लीटर इथेनॉल और 150 टन बॉयो बिटुमेन बन रहा है. हम इस बिटुमेन को सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल करेंगे'.

WhatsApp Group Join Now

नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कह कि 'लोगों को लगता है कि मैंने सबसे अच्छा काम टनल, एक्सप्रेस-वे बनाकर किया है, लेकिन इस देश में 1 करोड़ लोग साईकिल रिक्शा से आदमी ढोने का काम करते थे जो अमानवीय था. हम यंत्रीकृत संचालित ई-रिक्शा और ई-कार्ट लाए और इन लोगों को इस शोषण से मुक्त किया'.

फिर आम आदमी पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में फ्रीबी देने की घोषणा के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'जिनको कभी केंद्र की सत्ता में आने की संभावना नहीं वह कुछ भी वादे कर सकते हैं. घोषणा और वादे करने से कुछ फर्क नहीं पड़ता. भाजपा जो कहती है वह कर के दिखाती है'.

ये भी पढ़ें: भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम एस’ श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्च, जानें मिशन का नाम और खासियत

Tags

Share this story