Unlock Bihar: बिहार सरकार ने लॉकडाउन हटाया, शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें

 
Unlock Bihar: बिहार सरकार ने लॉकडाउन हटाया, शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें

Unlock Bihar: कोरोना के मामलों में कमी आने से बिहार (Bihar) सरकार ने लॉकडाउन हटाने की घोषणा कर दी है. बिहार के लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने लॉकडाउन हटा दिया है. अब वहां सिर्फ रात्रि कर्फ्यू ही शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही शाम पांच बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी. लेकिन दुकानदारों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानि मंगलवार को ट्वीट कर बताया है कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. उन्होंने लिखा कि लाॅकडाउन खत्म करते हुए शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. साथ ही दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे तक रहेगी. आनलाईन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. उन्होंने लिखा है कि यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1402160902149853184

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ दिया गया था. अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर सरकार ने लोगों को देने की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हटा लॉकडाउन, अब सिर्फ रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी

Tags

Share this story