Unlock: उत्तर प्रदेश में 21 जून से खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल, कोरोना कर्फ्यू का समय बदला

 
Unlock: उत्तर प्रदेश में 21 जून से खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल, कोरोना कर्फ्यू का समय बदला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के मामले कम होते ही योगी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अब यूपी में कोरोना कर्फ्यू से लोगों को थोड़ी राहत दी गई है. 21 जून से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-नौ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ अनुमति भी दी जाएगी. इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी. कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है पर खत्म नहीं हुई है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. जिसको देखते हुए योगी सरकार यह फैसला लिया है. वहीं आज योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि अनलॉक प्रारम्भ हो गया है लेकिन कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. उन्होंने कहा है कि मास्क लगाएं, सैनीटाइजर का नियमित प्रयोग करें, अनावश्यक बाहर न निकलें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं.

ये भी पढ़ें: पहली बार वैक्सीन लगने के बाद एक 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

Tags

Share this story