Unlock UP: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हटा लॉकडाउन, अब सिर्फ रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी

 
Unlock UP: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हटा लॉकडाउन, अब सिर्फ रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) का असर धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है. यूपी के सभी जिलों में 600 से कम नए मामले आ रहे हैं. इसी को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन हटा दिया गया है. यानि कि अब सभी जिलों में सिर्फ रात्रि कर्फ्यू ही जारी रहेगा. आपको बता दें कि यूपी में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें और बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे लोगों को काफी राहत है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जानकारी देते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश ने सभी जिलों से कर्फ्यू यानि लॉकडाउन की पाबंदियों को हटा लिया है. उन्होंने बताया कि अब सभी जिलों में सिर्फ रात्रि कर्फ्यू (शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक) जारी रहेगा. राज्य के प्रत्येक जिले में 600 से कम सक्रिय केस आ रहे हैं. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 रह गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1402141069781868555

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन जिलों में एक जून से बाजार खोलने के लिए राहत की गई थी जहां पर कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हैं. इसके अलावा जिन जिलों में सक्रिय केस 600 से अधिक हैं वहां पर पहले की पाबंदी रहेगी.

वहीं दो दिन पहले तक यूपी में सिर्फ तीन जिलों में लॉकडाउन की पाबंदियां लागू थी क्योंकि उन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक थे. लेकिन अब सीएमओ ऑफिस से खबर आ रही है पूरे को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया गया है. यानि कि अब उत्तर प्रदेश में सिर्फ रात्रि कर्फ्यू ही लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: देश में बीते दिन 63 दिनों बाद मिले एक लाख से कम नए मामले, संक्रमण की धीमी हुई रफ़्तार

Tags

Share this story