Up Election 2022 Phase 2: सुबह 11 बजे तक हुई 23.03% वोटिंग, मुरादाबाद मतदान में सबसे आगे

 
Up Election 2022 Phase 2: सुबह 11 बजे तक हुई 23.03% वोटिंग, मुरादाबाद मतदान में सबसे आगे

Up Election 2022 Phase 2: देश के सबसे बड़े और अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं आज यानि सोमवार सुबह 11 बजे तक 23.03% वोटिंग हो चुकी है, जिसमें से मुरादाबाद जिला मतदान करने में सबसे आगे चल रहा है.

मुरादाबाद में सुबह 11 बजे तक 26% वोट पड़ चुके हैं. इसके अलावा बरेली वोट करने में सबसे धीमा चल रहा है. यहां पर सुबह 11 बजे तक 20.99% तक वोटिंग हो गई है. जबकि सहारनपुर में 25.26% मतदान पड़ चुके हैं. आपको बता दें कि पहले चरण में 61.63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं अब देखना होगा कि इस चरण कहां तक पहुंचती है.

WhatsApp Group Join Now

ड्रोन से की जा रही निगरानी

मुरादाबाद में चुनाव के दौरान ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. वहीं सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि 'हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है, हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं.

लखनऊ के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है. सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है. जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है.

UP Election 2022: इस बार चुनावी मैदान में मायावती की रफ्तार धीमी क्यों?

https://youtu.be/S6RCl4rb8O0

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, सुरक्षा के लिए खतरा का हवाला

Tags

Share this story