UP News: अब मोबाइल से होगा 'रावण' दहन, बीटेक की छात्राओं ने खोजा बेहद स्मार्ट तरीका! देखिए वीडियो

 
UP News: अब मोबाइल से होगा 'रावण' दहन, बीटेक की छात्राओं ने खोजा बेहद स्मार्ट तरीका! देखिए वीडियो

UP News: आज नवरात्र का आखिरी दिन यानि नवमी है और कल पूरे देश में दशहरा मनाया जाएगा, क्योंकि हम सबने रावण का पुतला भगवान राम के बाण से जलता हुआ देखा है लेकिन अब बीटेक की छात्राओं ने एक ऐसा स्मार्ट तरीका निकला है जिससे अब रावण का दहन का स्मार्ट मोबाइल फोन के जरिए होगा. अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर वो कैसे तो चलिए आइए बताते हैं...

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक के विद्यार्थियों ने यह रावण के पुतले का जलाने का यह नया तरीका निकाला है इससे आप रिमोट के जरिए ही रावण के पुतले को आग लगा सकते हैं कि इसके लिए उसके पास जाने की आवश्यकता नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

रावण से कर दिया मोबाइल का कनेक्शन

वीडियो में आप देखें कि टीचर और छात्राओं ने मिलकर एक छोटा सा रावण तैयार किया है जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी के जरिए रावण के अंदर एक ऐसी चीज फिट करती है जिसका कनेक्शन मोबाइल से किया गया है. रावण से काफी दूर पर एक मोबाइल रखा है कि जिसका बदन दबाते हुए रावण के शरीर में आग लग जाती है और वह धूं-धूं कर जलने लग जाता है.

देखिए रावण दहन का स्मार्ट वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1577052312073547776

ये भी पढ़ें: अलर्ट! आज से इन राज्यों में पलटा मारेगा मौसम, जानिए किन शहरों में दशहरा पर होगी बारिश

Tags

Share this story