UP Nikay chunav 2023: कल इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव, पोलिंग बूथ पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

 
UP Nikay chunav 2023: कल इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव, पोलिंग बूथ पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

UP Nikay chunav 2023: उत्तर प्रदेश में कल यानि 4 मई 2023 को पहले चरण का चुनाव होगा, जिसमें आगरा, झांसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, देवीपाटन, लखनऊ और वाराणसी के 37 जिलों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी जो कि शाम पांच बजे तक चलेगी. ईवीएम से माध्यम से हर बार की तरह इस बार भी लोग अपने वोट डालेंगे. इसके अलावा 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं जब आप कल अपने शहर में वोटिंग करने जाएं तो पोलिंग बूथ पर भूलकर भी ये सारी चीजें न लेकर जाएं वरना आपको आप पर कार्रवाई भी हो सकती है...

1.वोट डालते समय ध्यान रखें कि अपना फोन पोलिंग बूथ पर न लेकर जाएं क्योंकि स्मार्टफोन के ले जाने पर सख्त मनाही होती है.

2. कैमरा या पैनड्राइव समेत कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस भी पोलिंग बूठ पर लेकर जाना मना होता है.

3. पोलिंग बूथ पर कोई भी हथियार जैसे चाकू, तमंचा या तलवार आदि ले जाने पर पाबंदी होती है.

WhatsApp Group Join Now

4. पेन ले जाना भी पोलिंग बूथ पर मना होता है क्योंकि आजकल हाईटेक्नोलॉजी वाले भी पेन एक जैसे दिखते हैं इसलिए इन पर भी अब रोक है.

ये चीजें जरूर लेकर जाएं

1. वोट डालने के लिए घर से निकलें उससे पहले ध्यान रखें कि अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी जरूर रख लें वरना आपको वोट नहीं डालने दिया जाएगा, क्योंकि इसके जरिए ही वोट डालने वाले का सत्यापन होता है.

2. ध्यान रखें कि अपने क्षेत्र के जिले में पर्ची में हर वोटर को एक पर्ची मिलती है जिसे ले जाना अति आवश्यक होता है क्योंकि वह यह प्रमाणित करती है कि आपका नाम मतदान सूची में लिखा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस को जमकर घेरा, भाषण में कहीं ये तीन जबरदस्त बातें, पढ़िए

Tags

Share this story