comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतUP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

UP Roadways: होली से पहले युपी वालों के लिए खुशखबरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 150 नई बसें

Published Date:

UP Roadways Vacancy: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रंगों के त्योहार होली पर राज्य को बसों का उपहार दिया. राजधानी लखनऊ से यह बसें अब हर जिलों में चलेंगी. उन्होंने 76 नई राजधानी व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दी और ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फीडबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ की लॉन्चिंग की.

हवाई अड्डों की तर्ज पर बनेंगे UP Roadways के बस स्टैंड

यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए प्रदेश के दो सौ बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.इसके तहत पहले चरण में 24 बस अड्डों का चयन किया गया है और दूसरे चरण में 25 बस अड्डों का चयन होगा.मंत्री ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव में 150 नई बसों को बेड़े में शामिल किया गया है । 1,150 नई बसों की खरीद की जा चुकी है, जिनकी बाडी का निर्माणकार्य जारी है.

लोगों को नही लगाने पड़ेगे चक्कर

लोगों को परमिट बनाने के लिए भी आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खुद विभाग के अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड करके परमिट हासिल किया जा सकता है। डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से परमिट को मान्यता दी गई है।

up roadaways vacancy
Source- PixaBay

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत लर्निंग लाइसेंस को पूरी तरह आनलाइन कर दिया गया है. इससे अब घर बैठे लोग आनलाइन लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी.

UP Roadways ने किया 1600 करोड़ का लोन माफ

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख 28 हजार वाहनों पर 1,600 करोड़ रुपए बकाया था, जिसे सरकार ने माफ कर दिया है। इनमें वो 66 हजार वाहन भी शामिल थे जिनकी आरसी जारी हो चुकी थी। उनके भी टैक्स माफ किए जा चुके हैं।

up roadways vacancy
Source- PixaBay

खोले जा रहें फिटनेस सेंटर

अगले पांच साल में प्रदेश का परिवहन विभाग नए कलेवर में नजर आएगा. इसके तहत हर जनपद में एक फिटनेस सेंटर खोला जाएगा। बता दें कि नई तकनीक के साथ सरकारी निजी कंपनी भागीदारी पर फिटनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है पीएफआई और क्यों हुई कार्रवाई? जानिए हर साल कहां से होती है इतनी मोटी फंडिंग

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...