UP Weather Update: दो जून को 44 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाए

 
UP Weather Update: दो जून को 44 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाए

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। दो जून को राज्य के 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। साथ ही, 40 से ज्यादा जिलों में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

 इन जिलों में वज्रपात और बारिश की आशंका

मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा जैसे कुल 44 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

तेज हवाओं की चेतावनी

देवरिया से लेकर संभल, बदायूं और सहारनपुर तक, प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में हल्की गिरावट जरूर आ सकती है लेकिन उमस बनी रहेगी।

लू से राहत लेकिन उमस बनी रहेगी

अगले पांच दिनों तक लू की कोई संभावना नहीं है, लेकिन बदली और धूप के कारण उमस लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को घर के अंदर रहने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

Tags

Share this story