58 साल की उम्र में भी कमाल के फिट है देश के गृहमंत्री, बाबा रामदेव ने बताया Amit Shah की सेहत का राज

 
58 साल की उम्र में भी कमाल के फिट है देश के गृहमंत्री, बाबा रामदेव ने बताया Amit Shah की सेहत का राज

Amit Shah:पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव वीआईपी घाट पर आयोजित हुआ। अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय के 300 करोड़ की लागत से निर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण किया। मंच पर अमित शाह को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने एक राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि अमित भाई शाह ने योग साधना करके अपना 30 किलो वजन घटाया है।

58 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं शाह

केद्रीय गृह मंत्री 58 साल की उम्र में भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आते हैं। शाह लगातार एक के बाद एक मंचों पर नजर आते हैं। सरकार से लेकर संगठन तक के कामों में उनकी सक्रियता में उनके फिटनेस का बड़ा योगदान है। चुनाव के रणनीतिकार शाह एक के बाद एक राज्यों के चुनावी कार्यक्रम में बिजी रहते हैं। साथ भारत सरकार के 2 मंत्रालय का जिम्मा भी उनके कंधों पर हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/uvVE6ITWIqY

पतंजलि परिवार पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का काम करेगा : अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी आंदोलन के साथ-साथ बाबा रामदेव अब शिक्षा पर भी ध्यान दे रहे हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरूकुलम, आचार्यकुलम और पतंजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से मूल भारतीय परंपरा से हमारे चिरपुरातन ज्ञान को नई ऊर्जा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का संकल्प है कि 1 लाख विद्यार्थियों वाला पतंजलि ग्लोबल गुरुकुलम और पतंजलि ग्लोबल यूनिवर्सिटी बनाएं।  पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Covid-19 Cases: बढ़ गई टेंशन! देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटों में 3,095 केस

Tags

Share this story