Vaccination: लाल कृष्ण आडवाणी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

 
Vaccination: लाल कृष्ण आडवाणी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Vaccination: देश में कोरोना वायरस जैसे बेकाबू होता जा रहा है वैसे ही इसका अंत करने के लिए टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए COVAXIN वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल में वैक्सीन लगवाई है. बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी ने नौ मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

आपको बता दें कि टीकाकरण का अभियान इन दिनों देश में तेजी के साथ चल रहा है. एक अप्रैल से 45 साल से अधिक की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. आज देश के प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली. साथ ही उन्होंने देश की जनता से मास्क पहनने की अपील की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1380057097837023232

वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने असम के गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वैक्सीन लगवाई है. तस्वीर में वैक्सीन लगवाने के दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.

https://twitter.com/ANI/status/1380050600981749761

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने महाराष्ट्र के एक अस्पताल में वैक्सीन लगवाई है. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 11 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के लोगों से शरीरिक दूरी बनाएं रखने की अपील की गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1380045960185700355

वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने आरएमएल अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लगवाया है. बता दें कि कृषि मंत्री ने वैक्सीन की पहली डोज छह मार्च को ली थी. सरकार द्वारा सभी से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें.

https://twitter.com/ANI/status/1380030702343741444

कोरोना की जांच में आई तेजी

देश में कोरोना की दूसरी लहर आ रही है. इस बीच तेजी से कोविड जांच भी की जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 7 अप्रैल तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: Lockdown In MP शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन

Tags

Share this story