Vaccination: केंद्रीय पर्यटक मंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने लगवाई वैक्सीन, देखें पूरी लिस्ट

 
Vaccination: केंद्रीय पर्यटक मंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने लगवाई वैक्सीन, देखें पूरी लिस्ट

Vaccination Updates: कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए भारत में बनी दो वैक्सीनों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है. आम लोगों को एक मार्च से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना वैक्सीनेशन के चौथे दिन आज यानि बृहस्पतिवार को देश के कई बड़े नेताओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.

इन नेताओं में मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य बड़े नेता शामिल रहे. कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल की आयु के उन लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, जिन्हें कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं दिल्ली में केंद्रीय पर्यटक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ( Prahlad Singh Patel) ने कोरोना से बचाव के लिए पहले डोज ली. बृहस्पतिवार को उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. फिर उन्हें कई दिनों के बाद कोरोना की दूसरी डोज लेनी पड़ेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1367392434041147393

वहीं बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Jai Ram Thakur) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने शिमला के एक अस्पताल में कोरोना की पहली डोज ली है. आपको बता दें कि टीकाकरण का अभियान दूसरे चरण में चल रहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1367392059112321024

दिल्ली में बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया है. अब दूसरी डोज उन्हें 28 दिन बाद ही दी जाएगी.

https://twitter.com/ANI/status/1367369818467299332

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने( Anil Baijal) बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. उन्होंने कोरोना की पहली डोज तीर्थ राम शाह हॉस्पिटल में लगवाई है.

https://twitter.com/ANI/status/1367365005851566080

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना की पहली डो़ज लगाई गई है. अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. अब उन्हें कोरोना की दूसरी डोज 28 दिनों के बाद दी जाएगी.

https://twitter.com/ani_digital/status/1367352707325960195

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हां ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. उन्होंने कोरोना की पहली डोज सरकारी मेडिकल कॉलेज में ली है.

https://twitter.com/ANI/status/1367328911139368960

आपको बता दें कि देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 17,407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 14,031 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 89 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 1,11,56,923 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं 1,08,26,075 लोगों को स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,413 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,57,435 हो गया है. टीकाकरण के अभियान में अब तक 1,66,16,048 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

ये भी पढ़ें: भारत में बनी ‘Covaxin’ कोरोना वायरस को मात देने में 81 फीसद असरदार हुई साबित

Tags

Share this story