Vande Bharat Express Train: अब सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में लगेगा बस इतना समय, प्रधानमंत्री करेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

 
Vande Bharat Express Train: अब सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में लगेगा बस इतना समय, प्रधानमंत्री करेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय रेल मेंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौके पर मौजूद रहेंगे। ट्रेन सुबह 10:30 बजे रवाना होगी।

आठवें वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरुआत 


रविवार को सिकंदराबाद से भारत के आठवें वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। तेलुगु भाषी दो राज्यों तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 700 किलोमीटर है। ट्रेन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजमुंदरी व विजयवाड़ा और तेलंगाना के खम्मम, वारंगल व सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। 

WhatsApp Group Join Now

सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में लगेंगे आठ घंटे


इस ट्रेन से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जाने में करीब आठ घंटे लगेंगे। इससे तेलंगाना और आध्रप्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन भारत में बनाई गई अत्याधुनिक ट्रेन है। इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ट्रेन लोगों को तेज रफ्तार के साथ ही सुविधाजनक यात्रा का अनुभव दे रही है। 

ये भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र के सीएम शिंदे बीच में छोड़ेंगे दौरा, फडणवीस ने कैंसिल की अपनी यात्रा, जानें कारण

Tags

Share this story