Vande Bharat Express: तीन घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचाएगी वंदे भारत, जानिए किराया और टाइमिंग

 
Vande Bharat Express: तीन घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचाएगी वंदे भारत, जानिए किराया और टाइमिंग

Vande Bharat Express: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी वंद भारत को आज हिमाचल प्रदेश से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, जो कि सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन लगातार दौड़ेगी, जिससे नई दिल्ली या चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों का सफर काफी आरामदायक रहेगा. वहीं अब आगे दीवाले का त्योहार है जिससे लोगों को घर जाने के लिए इस नई ट्रेन का टाइम और किराया जरूर पता होना चहिए तो आइए बताते हैं कि इस ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी...

ये है ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत हिमाचल प्रदेश के अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलेगी, जो कि अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और सुबह 11.05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी. वापसी में अंब अंदौरा से यह दोपहर एक बजे रवाना होगी और शाम को 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

WhatsApp Group Join Now

52 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार

वंदे भारत केवल 52 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. साथ ही इस ट्रेन की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा रहेगी जो कि करीब पांच घंटे में नई दिल्ली से ऊना या ऊना से दिल्ली पहुंचा देगी. चंडीगढ़ की यात्रा तीन घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाएगी.

Vande Bharat ट्रेन का इतना है किराया

वंदे भारत ट्रेन में नई दिल्ली से अंब अंदौरा रूट तक सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वालों को 245 रुपये देने होंगे, जबकि थ्री टियर का किराया 600 रुपये होगा और टू टियर में यात्रा करने के लिए आपको 950 रुपये देने होंगे. इसके अलावा फर्स्ट क्लास में आरामदायक सफर करने के लिए 1585 रुपये खर्च करने होंगे.

एक Vande Bharat Express में आती है 110-115 करोड़ की लागत

रेलमंत्री ने सदन को वंदेभारत ट्रेन की खास‍ियत और उसकी लागत के बार में जानकारी देकर बताया था कि अगर देश से बाहर न‍िर्म‍ित होने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो एक ट्रेन के न‍िर्माण पर करीब 290 करोड़ की लागत आती है. जबकि भारत में बनने वाली वंदेभारत ट्रेन की लागत स‍िर्फ 110-115 करोड़ के आसपास आ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये ट्रेन टेक्निकल पैरामीटर पर किसी से भी पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने हिमाचलियों को दिया दीवाली का गिफ्ट, ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Tags

Share this story