ICU बेड़ न मिलने पर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की बहन का निधन, लिखा: 'पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं'

 
ICU बेड़ न मिलने पर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की बहन का निधन, लिखा: 'पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं'

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हो रही है. इस बार आम से लेकर ख़ास लोग तक समस्याओं का सामना कर रहे है. दिन प्रतिदिन कोरोना के इतने मामले सामने आ रहे हैं कि देशभर में आईसीयू बेड की समस्याएं होने लगी हैं, खास कर दिल्ली के अस्पतालों में बेड की समस्या से कई लोगों की जान भी जा रही है.

वहीं, इस समस्या की वजह से मशहूर टीवी शो 'शक्तिमान' और 'महाभारत' से घर-घर में लोकप्रिय हुए दमदार एक्टर मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना ने भी अपनी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर को खो दिया है.

मुकेश खन्ना ने अपने मीडिया हैंडल पर लिखा, 'कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है. आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं. हम सब परिवार सकते में आ गए हैं. 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई. पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है. सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं. अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि'

WhatsApp Group Join Now

बता दें, हाल ही में मुकेश खन्ना के निधन की अफवाहें भी उड़ी थीं. एक्टर के निधन की झूठी खबरें सुनकर उनके दोस्तों और फैंस को गहरा धक्का भी लगा था. सभी उनके निधन की खबर पाकर चौंक गए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली हुई थीं कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे. कई लोग झूठी खबरों को शेयर भी करने लगे थे. इन खबरों का खंडन करने के लिए, खुद मुकेश खन्ना को सामने आना पड़ा था. एक्टर ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ तौर पर कहा था कि वे पूरी तरह से ठीक हैं.

आखिरी वक़्त में नहीं मिल सका आईसीयू बेड

एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने बताया, 'आखिरी वक्त तक हम बेड के इंतजाम में लगे रहे और नहीं मिल पाने के कारण बहन को सांस लेने में दिक्कत होने और इसके बाद उनका निधन हो गया'. रिपोर्ट की मानें तो मुकेश की बड़ी बहन को 12 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था. वे रिकवर कर गईं थीं, लेकिन एक दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जब उन्हें दोबारा हॉस्पिटल ले जाया गया तो कहीं भी आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं हो सका. जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें: भयावह: यूपी से लेकर बिहार तक पिछले 24 घंटो में गंगा से निकले 206 शव

Tags

Share this story