Virar Hospital Fire: मुंबई के कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की ICU में मौत

 
Virar Hospital Fire: मुंबई के कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की ICU में मौत

Virar Hospital Fire: मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के ICU वार्ड में शुक्रवार को भीषण आग लगने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गए।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आग लगने का कारण एक वातानुकूलन (एसी) इकाई में विस्फोट होना है। उन्होंने बताया की हादसे के समय हॉस्पिटल में 90 मरीज मौजूद थे, जिनमें से 18 आईसीयू में थे। मृतकों में पांच महिलाएं और आठ पुरुष हैं।

टेलीविज़न पर दिखाई जा रही तस्वीरों में ICU में अफरा तफरी का माहौल दिखा, कहीं पंखे गिर गए तो कहीं फर्नीचर बिखरा हुआ देखा गया। वहीँ मृतकों के परिजन रट-बिलखते दिखाई दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया की आग हॉस्पिटल के दूसरी मंज़िल पर स्तिथ ICU में सुबह तीन बजे के करीब लगी। 5 बजे तक काफी मशक्कत के बाद अग्नि शामक दल ने आग पर काबू पा लिया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1385415292302495746?s=20

पांच मरीज़ों को बचा लिया गया और उन्हें अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा की ICU के अलावा अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज़ इससे प्रभावित नहीं हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1385420071019839489?s=20

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि जांच करनी चाहिए कि अस्पताल का अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था या नहीं।

https://twitter.com/ANI/status/1385456506489827328?s=20

Virar Hospital Fire: मृतकों के नाम

उमा सुरेश कंगुटकर (महिला, 63 वर्ष)
नीलेश भोईर (पुरुष, 35 वर्ष)
पुखराज वल्लभदास वैष्णव, (पुरुष, 68 वर्ष)
रजनी आर कडु (महिला, 60 वर्ष)
नरेंद्र शिंदे, (पुरुष, 58 साल)
कुमार किशोर दोशी, (पुरुष, 45 वर्ष)
जनार्दन मोरेश्वर महाले,( पुरुष, 63 साल)
रमेश टी। उपयान, (पुरुष, 55 साल)
प्रवीण शिवलाल गौड़ा, (पुरुष, 65 वर्ष)
अमेय राजेश राउत, पुरुष, (23 वर्ष)
शमा अरुण महाले, (पुरुष 48 साल)
सुवर्णा एस पिटले, (महिला, 64 वर्ष )
सुप्रिया देशमुख, (महिला 43 वर्ष)

ये भी पढ़ें: गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत

Tags

Share this story