Voter ID Card: कैसे करें वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस को अपडेट?

 
Voter ID Card: कैसे करें वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस को अपडेट?

बिहार में पंचायत का इलेक्शन चल रहा है। आने वाले कुछ वक्त के बाद देश के कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे वक्त में एक जनता की ताकत सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।

और इस ताकत को बढ़ाने का श्रेय जाता है हमारे मतदान करने की अधिकार को। इस अधिकार की शुरुआत होती है वोटर आईडी कार्ड से। इसके बगैर हम वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं। साथ ही वोटर आईडी कार्ड का उपयोग चुनावों के अलावा कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है।

Voter ID Card: कैसे करें वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस को अपडेट?

इस देश में काम के लिए लोग एक जगह पर निश्चित नहीं होते हैं। हर एक राज जी का अधिकतर आबादी दूसरे राज्य में पैशा के लिए जाता है। इसलिए वह वोट गिराने के अधिकार से वंचित रह जाता है।

अगर हाल फिलहाल में आपने भी अपने एड्रेस को चेंज किया है, तो ऐसे में आपको तुरंत अपने पते को वोटर आईडी कार्ड में अपडेट करवा लेना चाहिए। आज हम उस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस को चेंज करवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.nvsp.in पर लॉगिन कीजिए
  • फिर online application for registration of new voter/transfer from AC to AC के फॉर्म 6 का चयन करना है।

*आपने अपना एड्रेस एक निर्वाचन क्षेत्र के भीतर ही बदला है, तो फॉर्म 8 के विकल्प पर क्लिक कीजिए

*अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, वर्तमान स्थाई पता सहित अन्य जरूरी डिटेल्स को अपडेट कीजिए।

*इसके बाद अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ फॉर्म को ऑनलाइन जमा करना होगा।

https://youtu.be/Gu8BrCHVOdo

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना आज हो गया है इतना सस्ता, जानिए क्या है आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Tags

Share this story