Wall Collapse: लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

 
Wall Collapse: लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Wall Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कैंट इलाके में दिलकुशा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल थे। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव' की दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव के पास झोपड़ियों में रह रहे थे। घटनास्थल पर देर रात 3 बजे 9 शव मलबे से निकाले गए।

Wall Collapse: लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Image credits: ANI/Twitter

Wall Collapse की घटना पर CM योगी ने जाहिर की संवेदना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मृत लोगों को लेकर संवेदना जाहिर की है। उन्होंने घटना में मृत परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों का फ्री इलाज करने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लेने के बाद जांच की बात कही।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/myogioffice/status/1570629314626068480?s=20&t=8G1AnJJzMZ5nWjQaVFxHbQ

निर्माणाधीन मकान में 9 मजदूरों की मौत से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है। नींव कमजोर होने के कारण भारी बारिश दीवार झेल नहीं पाई और गिर गई। इसमें दबकर 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम ने सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया।

इसे भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के इन जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, जानें उत्तराखंड और बिहार का हाल

Tags

Share this story