WB Election Result 2021: टीएमसी और भाजपा में चल रही जबरदस्त टक्कर, देखें रुझान

 
WB Election Result 2021: टीएमसी और भाजपा में चल रही जबरदस्त टक्कर, देखें रुझान

West Bengal Election Result 2021: वेस्ट बंगाल के विधानसभा चुनाव का परिणाम आज सुबह 8 बजे सेे लगातार आ रहा है. वेस्ट बंगाल में कुल 2,116 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इस चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) और भाजपा (BJP) की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं टीएमसी को 145 और भाजपा यानि एनडीए को 110 सीटें अब तक मिल चुकी हैं. हालांकि अभी पूरे रूझान सामने नहीं आए हैं.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की फिलहाल सुवेंदु अधिकारी के साथ कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल भाजपा 110 और टीएमसी 145 सीटों पर आगे देखे जा रहे हैं. मतगणना के शुरुआती चरण में उत्तर बंगाल की अघोषित राजधानी सिलीगुड़ी में कांग्रेस-वाममोर्चा-इंडियन सेक्युलर फ्रंट के संयुक्त मोर्चा के माकपाई उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. उत्तर दिनाजपुर- इस्लामपुर से टीएमसी दो हजार से मतों से आगे चल रही है. चोपड़ा में टीएमसी चार हजार से आगे हैं. वहीं ग्वालपोखर में भी टीएमसी और चाकुलिया में भाजपा 1850 मतों से आगे चल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहा देखें पूरी लिस्ट

टीएमसी 145

भाजपा 110

कांग्रेस 6

अन्य 0

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के सभी 108 मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है. यहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और भाजपा के बीच वोटों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती के लिए विस्तृत तैयारियां की है. साथ ही कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्वास्थ्य नियमों एवं शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.

ये भी पढ़ें: जिने दिया भारतीयों को एक बेहतरीन तोहफा, जानिए कैसे?

Tags

Share this story