कोरोना के नए सब वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क पहनना फिर होगा अनिवार्य! स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

 
कोरोना के नए सब वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क पहनना फिर होगा अनिवार्य! स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

देश में त्योहारों की धूम मची हुई है इस बीच ही कोरोना (Coronavirus) का नया सब वैरिएंट अपने पैर फैला सकता है जिसके कारण कल यानि मंगलवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने इस पर चिंता व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि पहले की तरह फिर से देश में लोगों को मास्क पहनना होगा और कोरोना से बचाव के लिए सभी नियोमों का पालन करना भी जरूरी रहेगा. हालांकि अभी यह जानकारी सूत्रों से मिली है, लेकिन जल्द ही आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है.

दरअसल, गुजरात में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7 का केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ़ गई है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को सभी अधिकारियों और वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ एक बैठक की है.

बैठक में जांच करने पर दिया गया जोर

वहीं आज ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि विज्ञानियों, डाक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों ने निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की भी सिफारिश की है. मांडविया ने सभी प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाने और पर्याप्त मात्रा में जांच पर जोर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा आगे लिखा है कि जांच में भी आरटी-पीसीआर ज्यादा कराने पर भी जोर दिचा गया. साथ ही अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में निगरानी बनाए रखने का आदेश दिया गया है. बता दें कि इस बैठक में सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, सचिव (फार्मास्युटिकल्स) एस अपर्णा, आसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल, कोरोना पर कार्यकारी समूह (एनटागी) के चेयरमैन एनके अरोड़ा उपस्थिति रहे हैं.

मुंबई में बीएमसी ने जारी की एडवाइजरी

वहीं पुणे में XBB के अलावा Omicron के नए सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का केस सामने आया है जिसके बाद से मुंबई की बीएमसी ने त्योहरों के मद्देनजर बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें कहा गया है कि सभी लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जानें से बचें. साथ ही मास्क लगाने के साथ ही बार-बार हाथ धोते रहें और लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों समेत सात की मौत, बर्फबारी के बीच बचाव अभियारी जारी, देखिए Video

Tags

Share this story