{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Alert: देशभर में बारीश का कहर,इन राज्यों में चेतावनी जारी

 

दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में आज बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान नीचे लुढ़क गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रहे हैं, जिससे बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना में तो बारिश ने तबाही मचाकर रख दी है, जिससे 80 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारीश की चेतावनी (Weather Alert) जारी कर दी है।

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, अरब सागर में 4 मीटर से ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, मुंबई, पालघर में बारिश ने कहर मचाकर रख दिया है। आगामी 48 घंटों के लिए इन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दिया है।

गुजरात में बारिश से हालात बदतर

समुंद्र से सटे गुजरात में भी भारी बारिश ने तबाही मचाकर रख दी है। राज्य में बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य में आगामी 5 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्णा नदी पूरी तरह से उफान पर है. वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। राजकोट में भी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

इन हिस्सों में बारिश बनेगी लोगों की आफत

मध्य प्रदेश में लगातार गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण नर्मदा, बेतवा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। विदिशा, हरदा, भोपाल, बैतूल सहित अन्य जिलों में निचले इलाकों में पानी भरने से हालात बदतर हो गये हैं। कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। गृह मंत्री ने बताया कि बाढ़ को लेकर 1070 और 1079 दो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। 96 क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं।

इन राज्यों में Weather Alert जारी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात ,गोवा, कर्नाटक, और महाराष्ट्र में बारीश को लेकर Weather Alert जारी कर दिया गया है।