{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: यूपी, बिहार और उत्तराखंड में आफत की बारिश के आसार, जानें देशभर का कैसा रहेगा मौसम

 

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून-2022 अधिकतर राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद लौट रहा है और वर्षाऋतु की विदाई और शीतकाल के आगाज का संकेत हो रहा है। क मौसम की बात करें तो यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में हल्की वर्षा हो सकती है, वहीं अधिकांश राज्यों में मौसम खुश्क रहेगा। उधर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और इनकी चोटियों पर बर्फ नजर आने लगी है।

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अच्छा है. IMD के मुताबिक दिल्ली में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धूप से राहत मिली हुई है। कुछ इलाकों में बुधवार को भी बारिश देखने को मिलीराजधानी दिल्ली व एनसीआर की बातें करें तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां बादल छाए रहेंगे। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। चालू मानसून काल अब समापन की ओर है। बंगाल की खाड़ी व चक्रवाती हवाओं के चलते नमी मिलने से देश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा के आसार हैं, लेकिन  उत्तर पश्चिम व मध्य भारत से मानसून लगभग विदा हो चुकाहै।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

आज तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश अथवा एक दो जगह भारी बारिश हो सकती है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। 

https://twitter.com/Indiametdept/status/1575403231450394629?s=20&t=dCZIshUwhTfhaOcFWawACw

जाने अपने शहर का Weather Update

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 23.0 35.0
श्रीनगर 12.0 26.0
अहमदाबाद 25.0 30.0
भोपाल 22.0 32.0
चंडीगढ़ 23.0 33.0
देहरादून 22.0 33.0
जयपुर 24.0 34.0
शिमला 16.0 25.0
मुंबई 26.0 31.0
लखनऊ 25.0 31.0
गाजियाबाद 24.0 32.0
जम्मू 23.0 34.0
लेह 5.0 19.0
पटना 26.0 32.0

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी