Weather News: नए साल से पहले सर्दी का मौसम एक बार फिर से करवट लेता हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर चलने की संभावना है, जिससे कड़ाके वाली ठंड पड़ सकती है.
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 27 और 28 को उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने के आसार है. जबकि 27 से लेकर 29 दिसंबर के दौरान मध्य भारत में और 28 से लेकर 30 दिसंबर के दौरान पूर्वी भारत में बारिश हो सकती है.
साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह में घना कोहरा और अगले 2 दिनों के दौरान यूपी और सौराष्ट्र और कच्छ में घना कोहरा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. 29 और 30 दिसंबर को बिहार में शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है.
जानिए कल का मौसम
आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा 28 और 29 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली और बर्फ गिरने के आसार हैं. जबकि 28 दिसंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश होने की उम्मीद है.
वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो डाइट में शामिल करें ये शेक
ये भी पढ़ें: यूपी में कल रात से नाइट कर्फ्यू लागू, अब ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’