Weather News: 1 दिसंबर से दिल्ली, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश

 
Weather News: 1 दिसंबर से दिल्ली, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश

Weather News: नंवबर के महीने में सर्दी का अहसास ज्यादा नहीं हुआ लेकिन अब दिसंबर के महीने में मौसम में ठंडक अच्छी तरह से महसूस होने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 6 दिसंबर तक दिल्ली(Delhi), यूपी (UP), बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश हो सकती है जिससे मौसम में जबरदस्त ठंडक आ सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने के आसार हैं. मगर इन जगहों पर 5-6 दिसंबर को बारिश होने की अधिक उम्मीद है. क्योंकि 30 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण 2 दिसंबर तक डिप्रेशन रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

1 दिसंबर: कल का मौसम कैसा रहेगा

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि दिसंबर की शुरुआत में ही 1 से 6 दिसंबर के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) आ सकते हैं जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश होने के आसार हैं.

मौसम को लेकर वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने जानकारी दी है कि पिछला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 23-24 अक्टूबर को आया था औ अब यह 2-3 दिसंबर के आसपास आएगा, इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर भी बारिश होगी. ठंडी हवा भी चलेगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है.

इस नदी में पानी नही बहते हैं पत्थर, क्या है इस रहस्यमी नदी का राज़?

https://youtu.be/afeZ_fUywG4

ये भी पढ़ें: Jawaharlal Nehru का एडविना माउंटबेटन से कैसा रिश्ता था?

Tags

Share this story