Weather News: कड़ाके की ठंड में बारिश की मार, बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए आज के मौसम का हाल

 
Weather News: कड़ाके की ठंड में बारिश की मार, बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए आज के मौसम का हाल

Weather News: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ भारी बारिश होने के भी आसार हैं. आपको बता दें कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम से यह बदलाव आने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार व कई अन्य राज्यों में भी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरभारत में वैसे भी इस वर्ष ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़े हुए है और ऊपर बारिश की मार जीना दुस्वार किये हुए है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11℃ और अधिकतम 16℃ रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार आज चंडीगढ़ में भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 7℃ व अधिकतम तापमान 15℃ रह सकता है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बारिश की वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. भोपाल का न्यूनतम तापमान 13℃ व अधिकतम तापमान 26℃ रहने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड के देहरादून में भी भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. देहरादून का न्यूनतम तापमान 10℃और अधिकतम तापमान 17℃ रहने की संभावना है. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है, इस कारण राजस्थान में भी ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है. आज जयपुर का न्यूनतम तापमान 10℃ व अधिकतम तापमान 20℃ रह सकता है. जम्मू में न्यूनतम 9℃ और अधिकतम 11℃ रह सकता है. वहीं अगर हम लेह की बात करें तो आज लेह का तापमान -13℃ तक जा सकता है.

Tags

Share this story