Weather News: अगले दो दिनों तक पड़ेगी कंपकंपी वाली सर्दी, इन राज्यों में गिरेंगे ओले

 
Weather News: अगले दो दिनों तक पड़ेगी कंपकंपी वाली सर्दी, इन राज्यों में गिरेंगे ओले

Weather News: दिसंबर के महीने में सर्दी का सितम लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इन दिनों चल रही शीतलहर की हवा आम आदमी की तबीयत खराब किए हुए हैं. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिल जाती है. वहीं आज यानि मंगलवार को कल के मुकाबले सर्दी में थोड़ी सी राहत है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक जमकर शीतर लहर चलने वाली है. इसके अलावा कुछ राज्योंं में 23 दिसंबर से ओले और घना कोहरा गिरने की भी संभावना है.

आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड, यूपी, पूर्वी एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में भी शीत लहर चलेगी. हालांकि फिर बाद में उसमें कमी आने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

कल का मौसम: 22 और 23 दिसंबर को गिरेंगे ओले

मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा 22 दिसंबर को असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में ओले गिर सकते हैं. जबकि 23 से 26 दिसंबर के दौरान पंजाब और हरियाणा में और 24 से 26 दिसंबर के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.

वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 22 और 23 दिसंबर को इस क्षेत्र में अलग-अलग गरज और बिजली गिरेगी.

Lahaul And Spiti: स्पीति में अचानक चल पड़ा बर्फीला तूफान, वाहनों की आवाजाही में हुई दिक्कत

https://youtu.be/YQRPpx0Cw9M

ये भी पढ़ें: हफ्ते में 48 घंटे होंगे काम, वेतन पर भी पड़ेगा असर

Tags

Share this story