Weather News: यूपी के इन शहरों में तेज हवा के साथ आज होगी बारिश, जानिए कल का मौसम

 
Weather News: यूपी के इन शहरों में तेज हवा के साथ आज होगी बारिश, जानिए कल का मौसम

Weather News: मौसम अपना रंग रोजाना बदल रहा है जिसके कारण सर्दी में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के शहरों में तेज रफ्तार से हवा चल रही है जिसके कारण धूप नहीं निकली है और सर्दी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग के यूपी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग का कहना है कि अगले दो घंटों के दौरान यूपी में बारिश होगी.

आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूपी के चंदौसी, बहजोई, बरेली, नरोरा, सहसवां, अतरौली, बदायूं, कासगंज, सिकंदर राव, हाथरस, जलेसर, सादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान यूपी (Weather in UP) के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी, मिलक और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

कल का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 03 और 04 तारीख को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में गरज / बिजली के साथ काफी व्यापक मध्यम वर्षा के साथ 04 फरवरी को इस क्षेत्र में ओलावृष्टि की संभावना है. 04 फरवरी को बिहार और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी वर्षा. 05 और 06 फरवरी, को. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में बारिश हो सकती है.

A bag full of snakes| आदमी की बोरी से निकले 300 सांप फिर जो हुआ

https://youtu.be/FWHW-btrIBE

ये भी पढ़ें: पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर किया जाएगा 5%

Tags

Share this story